
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा सोमवार को दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचे। वाड्रा से यह पूछताछ चर्चित हथियार डीलर संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में की गई।
ईडी के अनुसार, यह मामला लंदन की दो प्रॉपर्टीज़ से जुड़ा है, जो संजय भंडारी के नाम हैं लेकिन जांच एजेंसी का दावा है कि ये संपत्तियां वाड्रा की बेनामी संपत्ति हैं। विशेष रूप से ब्रायनस्टन स्क्वायर स्थित प्रॉपर्टी को लेकर ईडी का आरोप है कि इसे वाड्रा ने फंड किया था और उन्हीं के निर्देश पर इसका नवीनीकरण भी हुआ। अधिकारियों के मुताबिक, वाड्रा इस संपत्ति में कई बार ठहर चुके हैं।
हालांकि, रॉबर्ट वाड्रा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ईडी उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध के तहत परेशान कर रही है। उनके वकील सुमन ज्योति खेतान ने हाल ही में बयान जारी कर स्पष्ट किया था कि वाड्रा ने अब तक सभी समनों और दस्तावेजी माँगों का पालन किया है।
सोमवार को वाड्रा पहले सुबह ईडी ऑफिस पहुंचे, फिर थोड़ी देर की पूछताछ के बाद लंच ब्रेक पर रवाना हो गए। दोपहर बाद वे दोबारा पूछताछ के लिए लौटे।