टोंक / कोटक महिंद्रा बैंक से बाहर आते ही एक ग्राहक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग छीनकर नौ दो ग्यारह हो गए | इस ग्राहक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत गई | उधर हमलावर बदमाशों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है | पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी है | घटना राजस्थान के टोंक जिले की है | यहां दिनदहाड़े एक व्यापारी की गोली मारकर उस वक्त हत्या कर दी गई , जब वो बैंक का कामकाज निपटाकर अपने ठिकाने की ओर लौट रहा था | टोंक के निवाई थाना क्षेत्र में कोटक महिंद्रा बैंक के बाहर कुछ अज्ञात बदमाशों ने इस व्यापारी पर अपनी निगाहें गड़ाए रखी थी | मौका मिलते ही बदमाशों ने उस पर दिनदहाड़े गोली मार दी और उनका बैग लूटकर भाग गए | बताया जाता है कि बैंग में 30 लाख रूपए रखे थे | घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यापारी को आस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई |
जानकारी के मुताबिक निवाई के झिलाय रोड स्थित कोटक महिंद्रा बैंक के बाहर व्यापारी सत्यनारायण खंडेलवाल करीब 30 लाख रूपए लेकर बैंक से बाहर निकले ही थे कि बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया | सत्यनारायण नामक यह शख्स बैंग छीनने के दौरान बीच बचाव में जुटा था | उधर बैंग छीनने का विरोध करने पर बदमाशों ने उसे सीने में गोली मार दी | गोली लगने के बाद सत्यनारायण खंडेलवाल मौके पर ही गिर गए | उधर पैसे का बैंग लूटकर बदमाश वहां से भाग निकले | बताया जाता है कि बदमाशों ने इस पूरी वारदात को मात्र 2 मिनट में अंजाम दिया | पुलिस के मुताबिक सत्यनारायण खंडेलवाल की कृषि मंडी में अनाज की दुकान है |
वारदात की जानकारी देते हुए थानाधिकारी अजय कुमार ने न्यूज़ टुडे को बताया कि 60 वर्षीय सत्यनारायण खंडेलवाल का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है | उन्होंने बताया कि बाइक सवार तीनों बदमाशों की शिनाख्ती का प्रयास किया जा रहा है | अजय कुमार ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही हैं |