रायपुर में मरीन ड्राइव जैसे व्यस्तम मार्ग पर कैफे में चोरी, लैपटॉप समेत 1 लाख का सामान लेकर चम्पत हुआ चोर, पुलिस गश्त सवालों के घेरे में, वारदात सीसीटीवी में कैद, देखें विडियो

0
18

रायपुर| रायपुर के मरीन ड्राइव तेलीबांधा के सामने स्थित एक कैफे में चोरी की घटना सामने आई हैं | सरकारी-गैर सरकारी कैमरों के जाल और सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले इस इलाके में चोरी की वारदात पुलिस की गश्त, सजगता पर सवाल खड़े करती है|

चोरों ने मुख्य मार्ग में ट्राफिक सिग्नल के पास इस वारदात को अंजाम दिया| मरीन ड्राइव में देर रात तक चहल-पहल रहती हैं| यहीं नही यहाँ सुबह बड़ी संख्या में लोग सपरिवार वॉकिंग, योगा करने भी आते है, लेकिन ऐसी वारदातों से पुलिस गश्त पर सवाल उठने लगा हैं|

पीड़ित संचालक अवनीश गंगवानी ने बताया कि डेल कंपनी का कीमती लैपटॉप, गल्ले में पड़े रुपए व रेडिमेड खाद्य फूड्स की पैकेट चोरी हुई है| चोरी हुए सामान की अनुमानित कीमत एक लाख बताई जा रही है| हालांकि यह घटना कैमरे में पूरी तरह से कैद हो गई है जिसमें चोरी की घटना को अंजाम देता एक चोर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है|

स्थानीय व्यापारियों ने घटना से पुलिस को अवगत कराते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा हैं| लेकिन अब तक चोर का पता नही चल पाया हैं|

=