दिल्ली के वजीराबाद इलाके में 10 जुलाई को एक चौंकाने वाली CBI बनकर लूट की वारदात सामने आई, जिसने सबको फिल्म ‘स्पेशल 26’ की याद दिला दी। फर्क बस इतना था कि इस बार मामला असली था—तीन ठगों ने खुद को फर्जी CBI अफसर बताकर एक घर में लाखों की लूट कर डाली।
तीनों आरोपी सफेद शर्ट, काली पैंट और फेस मास्क में इसरत जमीला के घर पहुंचे। बोले कि उनके पास एफआईआर और सर्च वारंट है। जब इसरत ने दस्तावेज दिखाने को कहा तो कोई जवाब नहीं मिला। एक ने परिवार को एक कोने में बैठा दिया और बाकी दो ने अलमारी तोड़कर करीब 3 लाख रुपये नकद और जेवर लूट लिए। जाते-जाते रसीद मांगने पर आरोपी ने बेटी की नोटबुक में झूठा हस्ताक्षर कर दिया।
इसरत को शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को कॉल किया। पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की और इलाके के 200 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले। एक बाइक नंबर से पता चला कि मामला शाइना नाम की महिला से जुड़ा है। जांच में खुलासा हुआ कि वह इसरत की दूर की रिश्तेदार थी और जानती थी कि घर में नकद और जेवर रखे जाते हैं।
शाइना, उसके दोस्त केशव और विवेक ने मिलकर इस फिल्मी लूट की प्लानिंग की थी। पुलिस ने तीनों को मसूरी और हरिद्वार से गिरफ्तार किया। इनसे 1.75 लाख रुपये, जेवरात, नकली CBI वर्दी और आईडी भी बरामद हुई।
