रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: मैच से पहले  मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लगवाई सुई, वीरेंदर सहवाग ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो, युवराज ने कुछ यूं किया रिएक्ट, तेंदुलकर ने भी दिया रिएक्शन, मजेदार चैट वायरल

0
9

स्पोर्ट्स / दुनियाभर के पूर्व खिलाड़ी भारत के मैदानों पर संन्यास के बाद अपना जौहर दिखाते नजर आ रहे हैं। इन्हें देख दर्शकों को लीजेंडरी दिनों की याद आ रही है। भारत और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच रायपुर के मैदान पर हुए मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और वीरेंदर सहवाग की जोड़ी ने  बांग्लादेश लीजेंड्स के खिलाफ इंडिया लीजेंड्स को 10 विकेट से जीत दिलाई।  । सहवाग ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 के तहत खेले गए मैच 35 गेंदों पर 5 छक्के और 10 चौके ठोंक डाले। सहवाग ने 80 रन बनाए। भारत ने सहवाग के तूफानी अर्धशतक से 10.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 26 गेंद में पांच चौकों की मदद से नाबाद 33 रन बनाए। दोनों की जुगदबंदी ऐतिहासिक रही।

https://twitter.com/virendersehwag/status/1368925312386441224?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1368925312386441224%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fcdn.embedly.com%2Fwidgets%2Fmedia.html%3Ftype%3Dtext2Fhtmlkey%3Dcb7145f1731b4c328f8e4d2201854ceaschema%3Dtwitterurl%3Dhttps3A%2F%2Ftwitter.com%2Fvirendersehwag%2Fstatus%2F1368925312386441224image%3Dhttps3A%2F%2Fabs.twimg.com%2Ferrors%2Flogo46x38.png

 इंडिया लीजेंड्स टीम मंगलवार को इंग्लैंड लीजेंड्स से भिड़ेगी। इस मुकाबले से पहले सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जो इंडिया लीजेंड्स के ड्रेसिंगरूम का है। इस वीडियो में सचिन एक कुर्सी पर बैठै हुए हैं हाथ में सुइयां लगवाते हुए नजर आ रहे हैं। तेंडुलकर की ओर कैमरा दिखाते हुए सहवाग कहते हैं ‘ ये देखिए, भगवान हैं हमारे,  इनका जोश अब भी कम नहीं है। अब भी ये बाज नहीं आ रहे हैं खेलने से। ये सुईयां लगवा लगवा के मैच में खेलेंगे। इसके बाद सहवाग युवराज पर कैमरे का रुख मोड़ते हैं और उनसे प्रतिक्रिया पूछते हैं।इस पर युवराज कहते हैं, भाई तू शेर है, पर वो है बब्बर शेर। बब्बर शेर ऐसे बाज नहीं आएगा। फिर सहवाग फिजियोथेरेपिस्ट वैभव से पूछते हैं, क्या सचिन अगले मैच के लिए फिट हैं? इस पर वैभव कहते हैं, जी बिलकुल।

इसके बाद सहवाग सचिन से पूछते हैं, सर आपकी प्रतिक्रिया। इस पर सहवाग कहते हैं, तेरे सामने किसी को कभी प्रतिक्रिया देने का मौका मिलता है भला? फिर सहवाग पूछते हैं, क्या आप फिट हैं कल के मैच के लिए, तो इस पर सचिन कहते हैं बिलकुल फिट हूं, कोशिश तो यही है। भारत का अगला मैच 9 मार्च को इंग्लैंड लीजेंड्स के साथ होगा। दरअसल, सचिन तेंदुलकर जो इलाज ले रहे हैं वह ड्राइ नीडलिंग थेरेपी है। इसके इस्तेमाल का मुख्य उद्देश्य टिश्यू उपचार में सुधार करना और मांसपेशियों के कार्य को रिस्टोर करना है। 

ये भी पढ़े : कोरोना का कहर फिर शुरू , “खतरनाक” स्थिति में अस्पतालों में आने लगे मरीज , एक बार फिर कई इलाकों में लॉकडाउन संभव , स्वास्थ्य मंत्री ने दी लॉकडाउन की चेतावनी