रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज: बिना मास्क के अब स्टेडियम में नहीं मिलेगा प्रवेश, बिना मास्क पाए गए तो होगी सख्त कार्रवाई

0
13

रायपुर। राजधानी के नवा रायपुर स्थित शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज में अब बिना मास्क के एंट्री नहीं होगी। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। दर्शक अब बिना मास्क के स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। मैच के दौरान यदि कोई दर्शक बिना मास्क के पाया जाता है तो उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।

कलेक्टर डाॅ.एस.भारतीदासन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव ने आज के मैच के साथ सेमी फाइनल और फाइनल मैच में बढ़ने वाले दर्शकों की संभावना को मद्देनजर रखते हुए कोरोना के नियंत्रण के लिए एन.आर.डी.ए, राजस्व, पुलिस विभाग और संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने के साथ सामाजिक दुरी बनाए रखने के सख्त निर्देंश दिए है।