राजधानी रायपुर में होने वाले रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज का जारी हुआ शेड्यूल , 5 मार्च को बांग्लादेश के साथ भारत का पहला मैच, ओपनिंग करते दिखेगी सचिन-सहवाग की जोड़ी, जाने कहां और कैसे होगी टिकट की बुकिंग

0
9

रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा में 5 मार्च से चौके छक्के का रोमांच देखने को मिलेगा। कोलकाता के ईडन गार्डन के बाद भारत का दूसरे सबसे बड़े स्टेडियम शहीद वीर नारायण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैच खेले जाएंगे। स्टेडियम में लीग मैच के साथ सेमीफाइनल व फाइनल मैच भी खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में 6 टीम हिस्सा लेंगी। जिनमें श्रीलंका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की टीम भी शामिल हैं। बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए आस्ट्रेलिया ने भी अपना नाम दर्ज कराया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते अपना नाम वापस ले लिया।

सीरीज का पहला मुकाबला 5 मार्च को

शहीद वीर नारायण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी शेड्यूल के अनुसार इस सीरीज का पहला मुकाबला 5 मार्च को खेला जाएगा, पहले मुकाबले का यह मैच इंडिया VS बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा। फिर एक बार भारत के लिए ओपनिंग करते दिखेंगे सचिन और सहवाग। टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 21 मार्च को खेला जाएगा।

बुक माई शो में खरीद सकेंगे ऑनलाइन टिकट

यहां मैच में कुल 6 देश की टीमें हिस्सा लेंगी। विदेशी खिलाड़ी रायपुर में 26 फरवरी से पहुंचेंगे। इन मैच के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री भी शुरू हो गई है, लीग मैचेस की टिकट दर 100 और 200 रखी गई है, सेमीफाइनल में टिकट दर 500, 700, 1000, 1500 रुपये रखी गई है। मैच देखने के लिए दर्शक बुक माई शो से टिकट आनलाइन खरीद सकते हैं। टिकट की दर भारतीय व विदेशी टीम के लिए अलग-अलग है। भारत के मैच के टिकट 5 सौ रुपए से शुरू होंगे। वहीं अन्य टीम की टिकट सौ रुपए से होगी। सीरीज का फाइनल मैच 21 मार्च को खेला जाएगा।

मैच का शेड्यूल इस प्रकार है-

5 मार्च इंडिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स
6 मार्च श्रीलंका लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स
7 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स
8 मार्च साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स
9 मार्च इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स
10 मार्च बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स
11 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स
12 मार्च बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स
13 मार्च इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स
14 मार्च श्रीलंका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स
15 मार्च साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स
16 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स
17 मार्च पहला सेमी फाइनल
19 मार्च दूसरा सेमी फाइनल
21 मार्च फाइनल