रायपुर / वीरेंदर सहवाग के 35 गेंदों पर खेली गई नाबाद 80 रन की बदौलत इंडिया लीजेंड्स ने रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश लीजेंड्स को 10 विकेट से हरा दिया।
बांग्लादेश की ओर से रखे गए 110 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया लीजेंड्स टीम ने 10.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 114 रन बनाए। सहवाग ने अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के लगाए वहीं सचिन तेंडुलकर 26 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 33 रन पर नाबाद लौटे।
इससे पहले युवराज सिंह, आर विनय कुमार और प्रज्ञान ओझा की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंडिया लीजेंड्स नेबांग्लादेश लीजेंड्स को 19.4 ओवर मेंं 109 रन के स्कोर पर रोक दिया। सचिन तेंडुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स के सामने 110 रन का लक्ष्य है। युवी, विनय कुमार और प्रज्ञान ओझा ने दो दो विकेट चटकाए वहीं एक विकेट यूसुफ पठान के खाते में गया।