रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट : आम नागरिकों के लिए आज से नवा रायपुर में प्रवेश वर्जित, बायो-बबल जोन घोषित

0
13

रायपुर/ नया रायपुर में सोमवार से आम नागरिकों के लिए प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। क्रिकेट स्टेडियम के पास पूरे क्षेत्र को बायो-बबल जोन घोषित कर दिया गया है। दरअसल परसदा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है। नवा रायपुर के रिसॉर्ट में खिलाडियों के रूकने की व्यवस्था रखी गई है। आज से पूरा रिसॉर्ट बायो बबल हो जाएगा। यानी कोई भी खिलाड़ी बबल से बाहर नहीं जा सकेगा। इसके अलावा होटल के स्टाफ भी अपने परिवार वालों से नहीं मिल सकेंगे।

ये भी पढ़े : कोरोना ने एक बार फिर पकड़ी रफ्तार, इस राज्य में मिले देशभर के आधे नए केस, खाद्य आपूर्ति मंत्री भी हुए पॉजिटिव

वहीं खिलाड़ियों की प्रैक्टिस 27 फरवरी से शुरू हो जाएगी। स्टेडियम में रोजाना दो टीमें सुबह 8 से 12 के बीच प्रैक्टिस करेंगे। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज में कोरोना गाइड लाइन के चलते मैच से एक सप्ताह पहले सभी टीमें रायपुर आ जाएंगी। रिसॉर्ट में खिलाड़ी और टीम के अन्य मेंबर्स के लिए 150 रूम बुक हैं।