रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज : सचिन-युवराज की विस्फोटक पारी की बदौलत, वेस्टइंडीज को हराकर भारत पहुंचा फाइनल में, 12 रनों से दर्ज की रोमांचक जीत, मैदान पर हुई चौकों – छक्कों की बौछार

0
10

स्पोर्ट्स / वेस्टइंडीज को 12 रनों से हराकर भारत रोड सेफ्टी विश्व सीरीज टी20 के फाइनल में जगह बना लिया है | भारत के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 6 विकेट खोकर केवल 206 रन ही बना पायी | वेस्टइंडीज की ओर से स्मिथ ने 36 गेंदों में 2 छक्के और 9 चौकों की मदद से 63 रन बनाये | जबकि देवनारायण ने 59 और लारा ने 46 रनों की पारी खेली |

आखिरी गेंद तक बना रहा मैच का रोमांच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गये पहले सेमीफाइनल में रोमांच अपने चरम पर था | आखिरी गेंद तक रोमांच बना रहा | वेस्टइंडीज की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे | भारत की ओर से आखिरी ओवर इरफान पठान ने डाला | लेकिन पठान ने आखिरी ओवर में केवल 4 रन दिये और एक विकेट चटकाया | पठान ने पहला गेंद डॉट फेंका, दूसरी गेंद पर एक रन, तीसरी गेंद पर देवनारायण को रन आउट कर दिया | चौथी गेंद में कोई रन नहीं बने | पांचवीं गेंद पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दो रन बनाये | अब आखिरी गेंद पर लारा की टीम को जीत के लिए 13 रन बनाने थे | आखिरी गेंद में भी पठान ने कोई रन नहीं दिये |

इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 42 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए और टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया | वीरेंद्र सहवाग ने 17 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की बदौलत 35 रनों की पारी खेली | उनके अलावा मोहम्मद कैफ ने 27 रनों का योगदान दिया | वहीं, यूसुफ पठान ने 20 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन और युवराज सिंह ने 20 गेंदों पर एक चौका और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन बनाए | उन्होंने कैरेबियाई गेंदबाज महेंद्र नागामूटू के 19वें ओवर में गेंदों में 4 छक्के जड़ दिए | गौरतलब है कि युवी ने साल 2007 में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के एक ओवर में 6 छक्के लगाकर वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मचाया था |

ये भी पढ़े : नाबालिक बेटे की जिद्द ने मां बाप को बना दिया आरोपी, पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार तो माँ बेटे हुए फरार

इसी सीरीज में किया था करिश्मा 

13 मार्च 2021 को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैच में युवराज सिंह ने 22 बॉल में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 55 रन बनाए थे | उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज जानडर डे ब्रुइन  के 18वें ओवर में लगातार चार गेंदों में 4 छक्के जड़े थे | अब एक ऐसे प्रदर्शन को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि युवी का जलवा बरकरार है |