नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में सड़क सुविधाओं का बेहाल,कहीं भष्ट्राचार की भेंट तो कहीं नक्सलियों का आतंक, जगह जगह सड़क मार्ग को काट लम्बे समय से बाधित करें मार्ग को पुलिस प्रशासन ने किया बहाल,एसपी के.एल.ध्रुव ने लिया था हाल में सुकमा के सड़क मार्गों का जायजा

0
3

रिपोर्ट- रफीक खांन

सुकमा / नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में अब सड़क सुविधाओं को लेकर हो रही परेशानियों को पुलिस प्रशासन संज्ञान ले रही है । हालांकि अब तक जिले के अधिकांश महत्वपूर्ण सड़कों का जायजा लिया जाए तो पुलिस की मदद के जरिए ही आगाज़ से अंजाम तक पहुंचाया गया । नक्सलियों के भय व आतंक के बावजूद यहाँ कई महत्वपूर्ण सड़क मार्गों को पुरा भी किया जा चुका है । लेकिन अब भी कुछ क्षेत्रों में नक्सलियों व भष्ट्राचारियों के भेंट कई महत्वपूर्ण सड़क मार्गों का पुरा हाल है ।

ऐसे ही एक धूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कोंटा ब्लाॅक के सड़क मार्ग को बितें दिन पुलिस प्रशासन ने बहाल कर लिया है । नक्सलियों ने एक नवम्बर राज्य स्थापना दिवस को ब्लेक डेय का नाम दिया गया । तो इसे चुनौती देते हुए विगत एक माह पूर्व नक्सलियों द्वारा दो दर्जन जगह पर गोलापल्ली पैदगुडम मुख्य मार्ग जो अत्यंत संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र है जहाँ से पंद्रह से बीस गाँवों के लोगों का आना जाना रहता है ।

उसे काट कर मार्ग बाधित कर दिया था । उक्त मार्ग के बाधित होने से मोटरसायकिल से भी निकलना संभव नही था । जिससे करीब पंद्रह बीस गांव के सैकड़ों ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । जिसको ध्यान देते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा अपने आला अधिकारी एसपी के एल ध्रुव व एडिशनल एसपी सुनील शर्मा के मार्गदर्शन में एसडीओपी पंकज पटेल की उपस्थिति में उक्त मार्ग को मरम्मत कर बहाल कर लिया गया है । ज्ञात हो कि नक्सलियों द्वारा इस मार्ग को एक वर्ष पूर्व में भी 40 जगह से काटकर विकास कार्य को प्रभावित किया गया था ।

ये भी पढ़े : बैंक एकाउंट में डेढ़ करोड़ रुपये, 5 मकानों की मालकियत लेकिन काम भिखारी का, व्हील चेयर पर भीख मांगती महिला को जब दान दाता ने देखा तो पड़ा हैरत में, पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में किया गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

सुकमा एसपी के एल ध्रुव ने बताया कि उक्त निर्माणाधीन पक्की सड़क का निर्माण कार्य भी बहुत जल्द प्राथमिकता देकर पूरा करा लिया जाएगा । तथा जिले के और भी निर्माणाधीन सड़कों को जल्द ही पूरा किया जाएगा । जिले के थानों एवं कैंपो से लगे ग्रामों की सड़कों एवं विधुतीकरण का कार्य को भी करवाने हेतु संबंधित विभागों से चर्चा की गई है । जिसे भी करना हमारी प्राथमिकता है । थाना कैंपो के पास की सड़क बन जाने से ग्रामीणों का भरोसा प्रशासन पर बढ़ेगा जिससे क्षेत्र के विकास में गति आएगी।