छत्तीसगढ़ में थामे नहीं थम रहा सड़क हादसा, बस और दो बाइक की जबरदस्त टक्कर, मौके पर 3 की दर्दनाक मौत, 2 घायल

0
57

जांजगीर: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा थामे नहीं थम रहा है। जांजगीर जिले में बस और 2 बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, घटना शिवरीनारायण-बिलासपुर मार्ग पर मेंहदी गांव पर हुआ है। दरअसल, यहां एक बस पामगढ़ से शिवरीनाराण की ओर जा रही थी। इसी दौरान मेंहदी गांव के बाद उनकी भिंड़त 2 बाइक से हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही बाइक सवार पति पत्नी और 1 अन्य युवक की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी ओर घटना से आक्रोश स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर दिया और बस में भी तोड़फोड़ की है। फिलहाल पुलिस सभी को शांत कराकर मामले की जांच में जुट गई है।