सुरेंद्रनगर / गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में ट्रक और कार की भीषण टक्टर में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जिले के डिप्टी एसपी एचपी दोशी ने बताया कि मामला पाटडी का है जहां ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई और अंदर बैठे यात्री जिंदा जल गए। हादसा इतना भयानक था कि कार में आग लगने के बाद अंदर बैठे पुरुष और महिलाओं को पहचान पाना असंभव था।

ये भी पढ़े :Petrol Diesel Price: आम आदमी को लगा बड़ा झटका, लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, जानिए अपने शहर में तेल के भाव
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाटन जिले के वरही तालुका के कोइदा गांव में रहने वाला एक परिवार चोटिला मंदिर गया था। वहां से घर लौटते समय उनकी कार भीषण सड़क हादसे की शिकार हो गई। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिससे अंदर बैठे यात्रियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वह जिंदा जल गए। माना जा रहा है कि मृतकों में दो बच्चे भी शामिल थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस के मुताबिक कार में गैस किट थी जिससे आग लगने की संभावना बढ़ गई।
