मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) के छनेरा गांव में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. खंडवा के छनेरा गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. हादसा इतना भयावह था कि 5 लोगों की जान चली गई है. वहीं इस घटना में 10 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए. यह घटना छनेरा गांव की हरसूद में रात को घटी है. छनेरा में घटी इस दर्दनाक घटना में 10 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए.
सड़क हादसे में 5 लोगों की गई जान
खंडवा के छनेरा गांव में रात को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस घटना में 5 लोगों की जान चली गई वहीं 10 से भी अधिक लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार इस घटना में घायल हुए व्यक्तियों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. घटनास्थल पर घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान करने के लिए तत्काल प्रभाव से स्थानीय लोगों की मदद से हरदा जिले के छीपाबड़ अस्पताल में घायलो को भर्ती कराया गया है.
अस्पताल में डॉक्टरों ने इस घटना में 5 लोगों की मृत्यु होने की पुष्टि की है. इस संबंध में जब मीडिया ने एसपी विवेक सिंह से चर्चा की तो उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली से एक ही परिवार के लोग किसी घरेलू कार्यक्रम के चलते ग्राम मेढापानी से आ रहे थे. तभी रास्ते में यह भीषण हादसा हुआ जिसके चलते ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने की दुर्घटना घटी है. ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने की घटना इतनी भीषण थी कि 5 लोगों को अपनी जान चली गई. वहीं पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
