Raipur News : जयस्तंभ चौक में भीषण सड़क हादसा, खंबे को तोड़कर डिवायडर से जा टकराई तेज रफ्तार बस, 15 लोग घायल, मची अफरातफरी

0
11

रायपुर। Raipur News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक पर देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए। एक तेज रफ्तार बस ने एक ऑटो को टक्कर मारने के बाद चौक पर लगी हाईमास्क लाइट का खंबा तोड़ते हुए डिवायडर से टकराकर रूक गई।

बताया जा रहा है कि खरोरा से बारात लेकर ईदगाहभाठा वापस लौट रही थी कि जयस्तंभ चौक पर मौदहापारा तरफ से आ रहे एक ऑटो को टक्कर मारते हुए बीच सड़क पर लगे हाईमास्क लाइट के खंबे और आईटीएमएस कैमरे के खंबे को तोड़ती हुई डिवायडर से टकराकर रूक गई।

देर रात हुए इस भीषण सड़क हादसे में ऑटो में बैठे 5 सवारियो समेत बस में सवार करीब 15 लोगो को चोटे आई है। हादसा इतना भयानक था कि बस ड्रायवर सीट और स्टेरिंग के बीच में फंस गया जिसे स्थानीय लोगों ने कड़ी मश्ककत के बाद बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।