बालाघाट के गंगुलपारा में सड़क हादसा , 5 मजदूरों की मौत , आधा दर्जन के गंभीर होने की खबर 

0
17

रिपोर्टर – मनोज सागर 

बालाघाट / मध्यप्रदेश के बालाघाट शहर से सटे भरवेली के गांगुलपरा घाटी में सड़क दुर्घटना में पांच मजदूरों की मौत और लगभग आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है | बताया जाता है कि जंगल से गुजर रहे एक ट्रक के अनियंत्रित होने से यह हादसा हुआ है | 

अलसी से भरा ट्रक जब घाटी से गुजर रहा था , तब अचानक वो अनियंत्रित हो गया | उसके पलटने से लगभग 5 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई | जबकि  6 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है ।