छत्तीसगढ़ में थामे नहीं थम रहा सड़क हादसा, तेज रफ़्तार पिकअप सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, 3 की मौके पर मौत, 1 घायल, पुलिस शवों को अपने कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टक के लिए, मामले की विवेचना में जुटी पुलिस

0
19

कांकेर / छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा थामे नहीं थम रहा है। आज सुबह नेशनल हाईवे-30 में दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन खड़े ट्रक से जा भिड़ा। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह हादसा चारामा के जैसा कर्रा गांव के पास हुआ है। हाईवे पर हुई हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

ये भी पढ़े : यहां मंदिर के बाहर बने चबूतरे में बैठकर कुत्ता भक्तों को नायाब अंदाज में देता है आशीर्वाद, वायरल हो रहे इस वीडियों को देखकर आप भी पड़ जाएंगे हैरत में 

मृतकों और घायलों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। आशंका जताई जा रही है कि पिकअप चालक को झपकी आने और अंधेरा होने के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रक नहीं दिखाई दी होगी। इधर नेशनल हाईवे में हादसे के बाद गाड़ियों का जाम लग गया था जिसे पुलिस रास्ता खुलवाकर यातायात सुचारू कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।