राजधानी की सड़कों में तेजी से बढ़ी सड़क दुर्घटना : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पुलिसकर्मी को रौंदा, मौत, पहचान पत्र से हुई शिनाख्ती

0
10

रायपुर / छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। राजधानी रायपुर में एक सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। कांस्टेबल का नाम रामचंद्र साहू बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मृतक कांस्टेबल दुर्ग से रायपुर की तरफ आ रहा था, इसी दौरान टाटीबंध चौक के करीब कांस्टेबल को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के वक्त मृतक रामचंद्र बाइक पर सवार था।

हादसे के बाद गंभीर हालत में मृतक कांस्टेबल को स्थानीय लोगों ने तत्काल एम्स में भर्ती कराया, जहां पुलिसकर्मी को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के पास से एक पहचान पत्र मिला है, जिसमें दुर्ग के एसपी के हस्ताक्षर हैं। इस पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान कांस्टेबल के रूप में हुई है। एम्स में डाक्टरों के मृत घोषित किये जाने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस मामले में आमानाका थाना में ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़े : शादी के 3 साल बाद भी गर्लफ्रेंड से लगा रहा पति का दिल, भूले नहीं भूली तो आखिरकर पत्नी ने तलाक देकर प्रेमिका से कराई शादी, खुद तलाक लेने में भी की पति की मदद, पढ़े दिलचस्प वाक्या