सड़क हादसा : कार और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, ट्रक ट्राले से टक्कर के बाद कार में लगी आग, पांच लोग जिंदा जले, तस्वीरों से समझें कितना खौफनाक था हादसा

0
11

संगरूर / पंजाब के संगरूर में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया |  संगरूर के सुनाम रोड पर ट्रक से टक्कर के बाद एक कार में आग लग गई, जिसकी वजह से कार सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई |  बताया जा रहा है कि ये पांचों एक विवाह समारोह से वापस लौट रहे थे | इन लोगों की कार की टक्‍कर एक ट्रक ड्राले से हो गई। इससे कार में आग लग गई। इससे कार में सवार पांच लोग इसमें फंस गए और जिंदा जल गए। कार भी पूरी तरह जल गई। हादसा मंगलवार सुबह हुई और इससे हड़कंप मच गया।

मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो आग इतनी भयानक थी कि लोगों को बचाया भी नहीं जा सका | गाड़ी सेंट्रल लॉक थी, इसलिए किसी को बाहर नहीं निकाला जा सका | कार की जिस ट्रक के साथ टक्कर हुई थी, उसका डीजल टैंक रिसने लगा था, इस वजह से आग लग गई |दुर्घटना संगरूर-सुनाम मेन रोड पर हुई। बताया जा रहा है। कि एक ट्रक ट्राला व कार तेज गति से जा रही थी। इसी दौरान उनकी टक्कर हो गई और इसके कार में आग लग गई। कार में पांच लोग सवार थे। ये लोग कुछ समझा पाते उससे पहले ही आग ने कार पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया और इसमें सवार लोग फंस गए। इसके बाद सभी पांच लोग कार के भीतर ही जलकर राख हो गए। कार भी पूरी तरह जल गई।  

बताया जाता है कि ये सभी लोग मोगा जिले के रहनेवाले थे। पुलिस का कहना है कि ये सभी व्यक्ति रात में किसी विवाह समारोह   में शामिल होने के बाद वापस मोगा लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने ट्रक ट्राले को अपने कब्‍जे में ले लिया है और हादसे की जांच कर रही है।  

ये भी पढ़े :अच्छी खबर : देश में कोरोना वैक्सीन तैयार, पहले फेज में छह करोड़ लोगों के लिए तैयार हुआ डोज, दो से छः चरणों में टीकाकरण कर सभी नागरिकों को मुफ्त मुहैया होगी वैक्सीन, मास्टर प्लान भी हुआ तैयार

पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की पहचान मोगा के टल्‍लेवाल निवासी बलविंदर सिंह, मोगा के नानक नगर निवासी कुलतार सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, मोगा की ग्रीन फील्ड कालोनी निवासी कैप्टन सुखविंदर सिंह, मोगा के रामुवालिया निवासी सुरिंदर सिंह और मोगा निवासी चमकौर सिंह के रूप में हुई है। भारी मशक्कत के बाद पुलिस ने शवों को कार से बाहर निकालकर पोस्‍टमार्टम के लिए संगरूर में सिविल अस्पताल भेजा गया। ट्रक ट्राला चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले जांच पड़ताल करने में जुटी है।