रिया चक्रवर्ती की जमानत खरिज, 20 अक्टूबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत, भाई शौविक भी रहेगा जेल में, ड्रग्स मंडली की मुसीबते कम होने का नाम ही नहीं ले रही

0
13

मुंबई / SSR की मौत को लेकर सुर्ख़ियों में आई रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चकर्वर्ती की जमानत अदालत ने रद्द कर दी है | दोनों भाई बहनों को अब 20 अक्टूबर तक जेल में चक्की पीसनी होंगी | इसके साथ ही ड्रग्स मंडली की मुसीबते बढ़ गई है | एनसीबी ने उनके काले कारनामो का काला चिट्ठा ऐसा जुटाया है कि तमाम आरोपियों की जमानत के तमाम पैतरे ना कामयाब साबित हुए है | उधर मुंबई से लेकर गोवा तक अभी भी एनसीबी सक्रिय है | इस मामले में बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार भी उसकी गिरफ्त में आते दिखाई दे रहे है |

रिया मुंबई के भायखला जेल में बंद हैं | रिया और शोविक कई बार कोर्ट में जमानत की याचिका डाल चुके हैं | लेकिन हर बार उनकी बेल याचिका कोर्ट द्वारा खारिज की गई है | बता दे कि एनसीबी ने 9 सितंबर को 28 वर्षीय रिया को गिरफ्तार किया था | रिया और शोविक उन 20 लोगों में से हैं, जिन्हें पिछले कुछ हफ्तों में एनसीबी ने गिरफ्तार किया है | एनसीबी सुशांत की मौत के मामले से जुड़े ड्रग्स एंगल की जांच कर रही है |