मुंबई / सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में आखिरकार रिया चक्रवर्ती ईडी के सन्मुख पेश हो गई हैं। वो थोड़ी देर पहले ईडी दफ्तर पहुंची है । यहां उनसे सुशांत सिंह राजपूत केस में पूछताछ होगी। इससे पहले रिया ने ईडी से अपील की थी कि उन्हें पेशी से छूट दी जाए क्योंकि उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। लेकिन ईडी ने उनकी अपील ठुकराते हुए कहा था कि यदि वो आज नहीं आई तो उसे ईडी के समन की अवमानना माना जाएगा। ईडी के इस आदेश के बाद रिया चक्रवर्ती ईडी पहुंच गई हैं।
गौरतलब है कि रिया चक्रवती के जिन 3 प्रॉपर्टी की प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रही है। उसमें पहली प्रॉपर्टी खार में है जो 322 स्क्वायर फीट का वन बीएचके फ्लैट है जिसकी कीमत 76 लाख है। इस फ्लैट को रिया ने 2018 की शुरुआत में बुक करवाया था 51 हजार में और मई 2018 में इस फ्लैट का रजिस्ट्रेशन किया था। रिया ने शुरू में 10 परसेंट पेमेंट किया अपने एकाउंट से और स्लैब वाइज आगे का पेमेंट किया। जीएसटी,स्टाम्प ड्यूटी और दूसरे चार्जेज मिलाकर रिया को ये फ्लैट करीब 84 लाख का पड़ा। रिया ने इस फ्लैट पर 55 लाख से 60 लाख HDFC बैंक से लोन लिया और बाकी पेमेंट उन्होंने खुद किया। इस फ्लैट में रिया की मां संध्या भी जॉइन नॉमिनी है।
रजिस्ट्रेशन के लिए रिया खुद 2 बार बिल्डर आफिस आई थी बुकिंग के समय और प्रोजेक्ट मैनेजर से मिली थी। रिया की माँ और पिता भी ये फ्लैट देखने आए थे। रिया का ये फ्लैट 5 वी मंजिल पर है और E wing में है। रिया के इस बान्द्रा नार्थ एवेन्यू कॉम्प्लेक्स में कुल 12 विंग है । अभी तक बिल्डर ऑफिस से ईडी ने पूछताछ नही की है लेकिन बिल्डर का कहना है कि अगर पूछताछ होगी तो पूरी मदद की जाएगी और सारे डॉक्युमेंट ईडी को दिए जाएंगे। ये प्रोजेक्ट अगस्त 2022 में रेडी होना था अब फरवरी 2023 में रिया को पजेशन मिलेगा। बांद्रा नॉर्थ एवेन्यू प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट एंड सेल्स हैड विशाल जाधव ने ये जानकारी दी है। उन्होने कहा कि अगर ईडी पूछताछ करती है तो सारे डिटेल्स दिए जाएंगे।
इसके अलावा ईडी ने सुशांत सिंह की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी को आज उनके सामने पेश होने के लिए कहा। इसके अलावा एजेंसी ने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को भी कल, 8 अगस्त को पेश होने के लिए कहा है।