Site icon News Today Chhattisgarh

ड्रग्स की खरीद फरोख्त मामले को लेकर एनसीबी दफ्तर पहुंची रिया चक्रवर्ती, आज ही गिरफ्तारी के आसार, भाई शौविक, मिरांडा समेत अन्य ड्रग्स पैडलर को भी NCB ऑफिस लाया गया

मुंबई / सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स का मामला सामने आने के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ्तर में रिया चक्रवर्ती ने अपनी आमद दर्ज करा दी है | वे अपनी गाड़ी से NCB मुख्यालय पहुंची | माना जा रहा है कि रिया के आज गिरफ्तार होने के पूरे आसार है | रिया के वकील मानशिंदे ने भी आशंका जताई है कि पूछताछ के बाद रिया गिरफ्तार हो सकती है | उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनकी गिरफ्तारी होती है तो वे बेल के लिए आवेदन नहीं दाखिल करेंगी | मानशिंदे के मुताबिक रिया अपनी गिरफ्तारी को लेकर मानसिक रूप से तैयार है | उधर NCB भी ड्रग्स कारोबारियों के खिलाफ एक्शन में है।

शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के घर छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था।पूछताछ के बाद उन्हें शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आज रिया को ब्यूरो के सामने पेश होने के लिए नोटिस दिया गया था। हालाँकि SSR केस में NCB के अलावा सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय भी मामले की जांच में जुटी है | सुशांत के करीबियों से पूछताछ जारी है। इस बीच रिया से भी पूछताछ शुरू हो गई है |

उनसे सुशांत को ड्रग्स देने को लेकर पूछताछ की जानी। उनसे मुंबई एनसीबी के प्रमुख समीर वानखेड़े और केपीएस मल्होत्रा पूछताछ करेंगे। एनसीबी के उप निदेशक अमित फक्कड़ घवाटे ने कहा कि ‘रिया चक्रवर्ती से क्रॉस पूछताछ की जाएगी और कुछ नहीं। इसके परिणाम के बारे में मीडिया को सूचित कर दिया जाएगा।’

ये भी पढ़े : सुशांत सिंह राजपूत केस : ड्रग मामले में रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक NCB की रिमांड पर भेजा गया, पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती को भी भेजा जा सकता है समन

उधर दीपेश सावंत और अब्दुल बासित परिहार को एनसीबी के अधिकारी कोर्ट लेकर पहुंचे हैं। सावतं को एनसीबी ने ड्रग्स की खरीद और संचालन में भूमिका को लेकर शनिवार को गिरफ्तार किया था। वहीं परिहार एक ड्रग्स पेडलर है। माना जा रहा है कि इनके बयानों के आधार पर ही रिया की गिरफ्तारी के आसार है |

Exit mobile version