नदी ने उगली शराब ,लूट सके तो लूट ,आबकारी विभाग परेशान 

0
16

मुंगेली | जिले की एक नदी  में  शराब की बोतलें बहती मिली । जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई  , फिर क्या था ग्रामीणों में शराब लूटने होड़ मच सी मच गई और देखते ही देखते कई ग्रामीण शराब की बोतलें उठाकर घर की ओर भागे निकले | फिर शुरू हुआ शराब की बोतलें लूट का दौर | सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शराब बरामद करने का सिलसिला शुरू हुआ । अब तक वहां पर पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी शराब बरामद कर रहे हैं । यह शराब कोटा क्षेत्र में आंखों में मिर्ची पावडर डालकर लूटी गई थी ।


जानकारी के अनुसार कोटा से लगे छेरकाबांधा स्थित वेलकम डिस्टलरी से पूरे प्रदेश में देसी शराब सप्लाई होती है । राजनांदगांव ब्रेवरेज से मांग आने के बाद गुरुवार को 871 पेटी शराब की खेप वहां भेजी जा रही थी । ट्रक क्रमांक सीजी 11 एएस 9004 के भुंडा निवासी चालक बहादत खान को तखतपुर, मुंगेली, बेमेतरा से दुर्ग होते हुए राजनांदगांव के लिए जाना था । चालक शाम करीब छह बजे फैक्टरी से निकला । ट्रक कोटा से गोबरीपाट होते हुए बीजा रोड स्थित घोड़ामार तालाब के पास पहुंचा । चालक तालाब के पास शौच करने के लिए रुक गया । तभी वहां सिल्वर रंग की बोलेरो सवार तीन युवक आए । उन्होंने आंख में मिर्च पाउडर डालकर चालक को पकड़ लिया । उसे बलपूर्वक बोलेरो में बैठा लिए । वहीं, एक युवक ट्रक लेकर भाग निकला ।  बोलेरो सवार लुटेरों ने चालक की पिटाई कर उसके कपड़े फाड़ दिए और कोटा रोड में सुनसान रास्ते में घूमाते रहे । रास्ते में क्रांकीट प्लांट के पास चालक किसी तरह बोलेरो से कूद गया और प्लांट के अंदर छिपकर अपनी जान बचाई । उसने पास के ही ढाबा में जाकर किसी अनजान व्यक्ति से मोबाइल मांगकर जांजगीर-चांपा के नैला निवासी ट्रांसपोर्टर व अपने मालिक रफीक मनिहार पिता हाजी उमरउद्दीन को लूटपाट की सूचना दी । लूट की खबर मिलते ही ट्रांसपोर्टर सकते में आ गया । उसने चालक को इस घटना की सूचना पुलिस को देने कहा । फिर वह खुद रात में कोटा पहुंच गया । 

जिसके बाद अज्ञात लुटेरों ने खाली कार्टून से भरे ट्रक को आग के हवाले कर मुंगेली जिले के सरगांव थाना इलाके में छोड़कर भाग निकले थे | स्थानीय पुलिस की मदद से कोटा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी | तभी आज तड़के सुबह सरगांव थाना क्षेत्र के मदकू स्थित मनियारी नदी में भारी मात्रा में शराब की बोतलें तैरने मिली | जिसकी जानकारी लगते ही ग्रामीणों में शराब के लिए होड़ सी मच गई और कई बोतलें मौके से पार भी कर दिया | इधर मौके पर पहुंची पुलिस नदी में शराब की बोतलें बरामद करने में जुटी है, तो वहीं ग्रामीणों के घरों में भी दबिश देकर आबकारी विभाग के साथ पुलिस शराब बरामद करने में जुटी हुई है | इस संबंध में डीएसपी नवनीत कौर छाबड़ा ने बताया कि मामला कोटा थाने में दर्ज हुआ है इस वजह से कोटा पुलिस मामले की जांच कर रही है | पुलिस की टीम सरगांव क्षेत्र पहुंची हुई है, जो कि शराब बरामद करने में जुटी है | हालांकि स्थानीय पुलिस से जो मदद मांगी जा रही है हमारी पुलिस मदद कर रही है |