भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता और गायक रितेश पांडेय और पूर्व भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी जयप्रकाश सिंह ने शुक्रवार को जन सुराज पार्टी की सदस्यता लेकर अपनी नई राजनीतिक पारी शुरू की है। पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने दोनों का हार्दिक स्वागत किया और कहा कि जन सुराज ऐसे बिहार के लोगों को प्राथमिकता देती है जिन्होंने मेहनत से बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
जयप्रकाश सिंह, जो हिमाचल प्रदेश में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे, ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर सक्रिय राजनीति में कदम रखा है। वे बिहार के सारण जिले के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि वे सेना और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में लगभग 12 वर्ष सेवा दे चुके हैं। सिंह ने कहा कि जन सुराज पार्टी के विजन से प्रभावित होकर उन्होंने इस निर्णय को लिया और बिहार के विकास में योगदान देने के लिए राजनीति में आए।
दूसरी ओर, अभिनेता रितेश पांडेय ने भी पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि प्रशांत किशोर के विचारों से प्रेरित होकर उन्होंने जन सुराज की सदस्यता ली है। रितेश ने बिहार के लोगों को अन्य राज्यों में झेलनी पड़ने वाली समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि अब सभी मिलकर एक नया बिहार बनाना है जहां रोजगार के अवसर हों।
