बुजुर्ग महिला के जज्बे को रितेश देशमुख ने किया सलाम, तो सोनू सूद ने मांगे ‘लठैत दादी’ के डीटेल्स, कहा- इनके साथ शुरू करना चाहता हूं एक खास काम,

0
17

दिल्ली / कोरोना वायरस की वजह से विश्वभर के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया | देश में सरकार द्वारा इसे फैसले से बचाने के लिए लॉकडाउन भी किया गया, लेकिन लॉकडाउन में कई घर के चूल्हे नहीं जले, कई लोग बेरोजगार हो गए और कुछ ऐसे भी हैं जो कोई छोटे-मोटे काम-काज करके जीवनयापन करने का प्रयास कर रहे हैं | सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल हो रहा है और अब इस वृद्ध महिला का वीडियो देखकर बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख बहुत प्रभावित हुए हैं और महिला की मदद करने की इच्छा जताई है | वही सोनू सूद ने ‘लठैत दादी’ के डीटेल्स मांगे है |

दरअसल, इस वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग महिला सड़कों पर करतब दिखा रही है | इस वृद्ध महिला को इस उम्र में यह सब करते हुए देख लोग बहुत ही आश्चर्यचकित हैं |वीडियो में यह महिला बैंबू स्टिक के माध्यम से ऐसे-ऐसे करतब कर रही है कि देखने वाला हर शख्स हैरान हो गया, हालांकि कहते हैं न कि आर्थिक तंगी इंसान से आखिर क्या कुछ नहीं कराती, तभी तो इस उम्र में अपना और परिवार का पेट पालने के लिए इस बुजुर्ग महिला को यह सब करना पड़ रहा है | महिला की लगन और मेहनत को देखने वाला हर व्यक्ति उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है और उन पर गर्व महसूस कर रहा है | सोशल मीडिया पर महिला की हिम्मत और टैलेंट की खूब प्रशंसा हो रही है |सोशल मीडिया पर महिला को वॉरियर आजी मां कहकर बुलाया जा रहा है |

ये भी पढ़े : नहीं मिली पेमेंट, ‘हमारी बहू सिल्क’ के प्रड्यूसर के घर के बाहर टीम का प्रदर्शन ,देखिए VIDEO

जब आजी मां का यह वीडियो एक्टर रितेश देशमुख ने देखा तो वह भी उनकी तारीफ किए बिना न रह सके और रितेश ने सोशल मीडिया पर न सिर्फ इस बुजुर्ग महिला की तारीफ की, बल्कि उनकी मदद की पेशकश भी की है | रितेश ने सोशल मीडिया पर महिला का वीडियो शेयर करते हुए लोगों से उनके बारे में जानकारी मांगी है | अच्छी बात यह है कि रितेश ने यह भी शेयर किया कि वह इस हिम्मती महिला से संपर्क करने में सफल रहे हैं और अब वह आजी मां की जरूर ही सहायता करेंगे |

उधर सोनू सूद इस लठैत दादी का यह वीडियो देखकर बहुत इम्प्रेस हुए। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या मुझे इनका डीटेल मिल सकता है प्लीज़। मैं इनके साथ एक छोटा सा ट्रेनिंग स्कूल खोलना चाहता हूं ताकि ये हमारे देश की महिलाओं को खुद की सुरक्षा के टेक्नीक सिखा सकें।’ बस सोनू के इतना कहने की देरी थी कि लोगों ने इस दादी का पूरा बायोडाटा सामने रख दिया।

जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर आजी मां की फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है | लोग इस उम्र में उनकी प्रतिभा की खूब सराहना कर रहे हैं | यह भी कहा जा रहा है कि इस महामारी में जब हर कोई हिम्मत हार रहा है, तो ऐसे में लोगों को इन आजी मां से प्रेरणा लेनी चाहिए कि आखिर कैसे भी हालात हों कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए | साथ ही आजी मां की मदद करने के लिए फैन्स रितेश देशमुख की भी तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने खुद आगे बढ़कर उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाएं |