चारधाम यात्रा 2020: तीर्थ यात्रियों के लिए जोखिम भरी , बदरीनाथ हाईवे पर तंग पुलिया और स्लाइड जोन परिवहन के लिए बने मुसीबत,बदहाल पड़ा है ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे,यात्रा शुरू होने में दो माह शेष,

0
10

देहरादून वेब डेस्क / इस बार चारधाम यात्रा भक्तो के लिए मुसीबत भरी है | भगवान बदरीविशाल की यात्रा शुरू होने में लगभग दो महीने का समय ही बचा है, लेकिन ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे की हालत बद से बत्तर है |कई मार्गो पर मलबा पड़ा है तो कही सड़के खुदी हुई है | अफसरों की लापरवाही के चलते सड़के नहीं सुधरी है।

गौचर से जोशीमठ तक बदरीनाथ हाईवे पर पांच तंग पुलिया और 15 से अधिक स्लाइड जोन खतरे का सबब बने हैं। इसके कारण तीर्थयात्रियों को यात्रा के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।  बदरीनाथ हाईवे पर उमट्टा से चमोली तक ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य से सड़क पर गड्ढे बने हैं। उमट्टा, कालेश्वर, लंगासू और कुहेड़ में बनी संकरी पुलिया पिछली बार यात्रा में जाम का मुख्य कारण बनी थी। इस बार भी इन पुलिया का विस्तार नहीं किया जा सका है। यहां हाईवे पर एक साथ दोनों वाहन आने पर यहां जाम लग जाता है।



इसके अलावा गलनाऊं, कालेश्वर, देवलीबगड़, नंदप्रयाग, बाजपुर, लामबगड़, पागलनाला में बने स्लाइड जोन भी खतरे का सबब बने हैं। ऐसे में बदरीनाथ आने वाले यात्रियों को इस भी हिचकोले खाकर यात्रा करनी पड़ेगी।



उधर ऑल वेदर रोड परियोजना प्रबंधक अमर सिंह मिंगवाल का दावा है कि बदरीनाथ हाईवे पर काम चल रहा है। यात्रा शुरू होने से 15 दिन पहले पूरा बदरीनाथ हाईवे दुरुस्त कर दिया जाएगा।