रिसाली को थोड़ी ही देर में मिलेगा पहला मेयर, शशि सिन्हा और सोनिया देवांगन दौड़ में आगे

0
7

भिलाई। दुर्ग जिले के रिसाली नगर निगम के लिए आज पहले महापौर और सभापति के लिए चुनाव होगा। यहां भी कांग्रेस का ही उम्मीदवार मेयर और सभापति पद के लिए तय माना जा रहा है। भिलाई से अलग होकर पहली बार अस्तित्व में आए 40 सीटों वाले इस निगम में कांग्रेस 21 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत में है। जबकि सात में से पांच निर्दलीय भी साथ होने का दावा कांग्रेस कर रही है।

माना जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से शशि सिन्हा या सोनिया देवांगन को महापौर का प्रत्याशी बना सकती है। कांग्रेस यहां से सभापति के लिए कांग्रेस से केशव बंछोर और चंद्रभान ठाकुर का नाम चल रहा है। जितना बहुमत होने का दावा कांग्रेस कर रही है, वह नगर सरकार बनाने के लिए काफी है।

भाजपा की ओर से अभी तक कोई नाम सामने नहीं आया

भाजपा फिलहाल यहां बहुमत से काफी दूर है। ऐसे में अभी तक किसी प्रत्याशी का नाम भी सामने नहीं आया है। हालांकि भाजपा नेताओं का कहना है कि वह अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी और नॉकआउट नहीं करेगी।

बीजेपी की बात करें तो उसके पास अभी 15 पार्षद ही हैं। उसे बहुमत का आंकड़ा छूने के लिए 6 पार्षदों की और जरूरत पड़ेगी। रिसाली नगर निगम में महापौर और सभापति पद अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है।