ड्रग्स केस में जेल में बंद रिया चक्रवर्ती एक महीने बाद निकली बाहर, वकील बोले- आज अपने घर में बिताएंगी रात, मुंबई से बाहर जाने पर अदालती रोक, जेल से राहत लेकिन जाँच से नहीं, सीबीआई कर सकती है पूछताछ

0
14

मुंबई / दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में ड्रग मंडली से घिरी रिया चक्रवर्ती की एक माह बाद जेल से रिहाई हुई है | बुधवार शाम उन्हें जमानत पर भयकुला जेल से रिहा कर दिया गया | ड्रग्स प्रोक्योर करने के आरोप में NCB द्वारा हिरासत में ली गईं बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की जेल से तो रिहाई हो गई है लेकिन उनकी मुश्किलें अभी भी कम नहीं हुई है | SSR की मौत को लेकर सीबीआई उनसे पूछताछ कर सकती है | बुधवार को ही रिया की रिहाई से पूर्व सीबीआई की दो टीम ने दिल्ली से मुंबई का रुख किया है |

रिया को जहाँ जमानत पर रिहा कर दिया गया है, वहीँ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को अभी जेल में ही रहना होगा | बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने कुल 5 लोगों की जमानत याचिका पर सुनवाई की थी | इसके बाद हर एक केस को बारीकी से देखते हुए रिया, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को जमानत पर रिहा करने के निर्देश दिए थे | इसी बीच रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा, “रिया चक्रवर्ती की रिहाई का ऑर्डर भयकुला जेल पहुंच चूका है | उन्होंने कहा कि एक महीने के बाद आज की रात वह अपने बिस्तर पर बिताएंगी | ईश्वर का आशीर्वाद उन पर बना रहे |”

गौरतलब है कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर रिया को जमानत दी है और साथ ही ये शर्त भी रखी है कि वह अपना पासपोर्ट जमा करेंगी और जब भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा तब वह उपलब्ध करेंगी | हर 10 दिन बाद रिया को मुंबई पुलिस के पास हाजिरी लगानी होगी और शहर से बाहर जाने के लिए भी उन्हें पुलिस की इजाजत लेनी होगी | 

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के वन मंत्री का दावा ,  लेमरू हाथी रिजर्व से नहीं होगा किसी गांव का विस्थापन, हाथी-मानव संघर्ष की आशंका को बताया निराधार , ग्रामीणों ने सरकार को दिखाया आईना , कहा – सरकार के वादों पर यकीन करना मुश्किल , अपने पार्टी घोषणा पत्र से भी पलट चुकी है सरकार , आखिर कैसे विश्वास करे नेताओं के वादों पर ?