इस गांव में घुसा गैंडा, हैरत में ग्रामीण, रिहायशी इलाके में गैंडा के घुसने से खौफ में लोग, वन विभाग की मदद से खदेड़ा गया, देखे वीडियो

0
4

नागांव / असम के नागांव स्थित कलियांदोह इलाके में अचानक एक गैंडा घुस आया। हष्टपुष्ट इस गैंडे को देखकर ग्रामीण हैरत में पड़ गए। दरअसल ये गैंडा गांव के एक फार्महाउस में घुस आया था। लिहाजा खतरे को भांपते हुए ग्रामीणों ने उसकी वही पर घेराबंदी कर दी। फिर मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग और स्थानीय ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद इस गैंडे को जंगल में खदेड़ दिया गया। बताया जाता है कि नागांव के जंगलों में गैंडे की भरमार है। आये दिन वे रिहायशी बस्तियों में पहुँच कर हंगामा खड़ा कर देते है। कई बार तो ग्रामीणों को जान माल का नुकसान उठाना पड़ता है।

ये भी पढ़े : दर्दनाक हादसा : यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन तार से जा टकराई, फिर यात्री आये आग की चपेट में, 6 जिंदा जले, 36 झुलसे