Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में ढेर हुआ इनामी नक्सली कमांडर , मौके से हथियार भी बरामद

रिपोर्टर – एलंगा राव

बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों के जवानों ने मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली को ढेर कर दिया है। पुलिस की टीम ने मौके से भरमार और पिट्ठू सहित भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री बरामद की है। मिली एक जानकारी के मुताबिक मिरतुर थाना क्षेत्र के जंगल में सर्चिंग पर निकले डीआरजी जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से गोलीबारी में एक नक्सली मारा गया। मृतक नक्सली का नाम अर्जुन बताया जा रहा है। जो कि मिलिशिया प्लाटून का सेक्शन कमांडर था।

ये भी पढ़े :छत्तीसगढ़ के कुख्यात एडीजी और धोखाधड़ी ठगी समेत कई गंभीर अपराधों के आरोपी मुकेश गुप्ता की होगी बहाली, सरकार के कर्णधारो ने जेल की सैर करवाने के बजाये PHQ की हवा खिलाने का किया दावा, जब सरकार मेहरबान तो ठगराज पहलवान

बताया जा रहा है कि आरोपी नक्सली थाना भैरमगढ़ , गंगालूर और मिरतुर क्षेत्रांतर्गत घटित कई नक्सली घटनाओं में शामिल था | इसके अलावा दो दिन पूर्व गोंगला में ग्रामीण की हत्या में भी शामिल होने की जानकारी सामने रही है | फ़िलहाल इलाके में सर्चिंग जारी है |

Exit mobile version