मुख्य सचिव आरपी मंडल की कमिश्नर और कलेक्टर के साथ समीक्षा बैठक , अवैध परिवहन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश 

0
9

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव आरपी मंडल सर्किट हाउस में कमिश्नर और कलेक्टर की बैठक ली । बैठक में सरकार की योजनाओंकी फीडबैक लिया । बैठक के दौरान सीएस ने शहरों की साफ़ सफ़ाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही है । बरसात के बाद सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए हैं । धान खरीदी की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव आरपी मंडल ने अवैध परिवहन पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है । सीमावर्ती इलाकों में चेक पोस्ट लगाकर कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए हैं । कोचियों और बिचौलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने पर जोर दिया है । सीएस ने प्रदेश सरकार की तारीफ करते कहा कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ एकमात्र राज्य है जो 2500 प्रति क्विंटल में धान खरीदी कर रहा है । इसके फायदे राज्य के किसानों को ही मिले यह ध्यान रखने के निर्देश दिए  हैं । 

मुख्य सचिव ने कलेक्टरों को निर्देश देते हुए कहा है कि आबादी और नजूल भूमि के पट्टों को फ्री होल्ड कराएं । सीएम के मुताबिक इससे हितग्राहियों को भू-स्वामी का हक मिलेगा । वे भूमि हस्तांतरण आसानी से कर सकेंगे। इससे विकास बढ़ेगा और राज्य शासन का राजस्व भी बढ़ेगा । इसके साथ ही लोक सेवा अधिनियम अंतर्गत प्रकरण निराकरण की समीक्षा की गई | साथ ही संभागीय आयुक्त को निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश मुख्य सचिव ने दिए हैं |