राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ ने प्रथम स्थापना दिवस पर किया पौधा रोपण |

0
14

प्रेम प्रकाश शर्मा |  

जशपुर | राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ ने प्रथम स्थापना दिवस मनाया । इस अवसर पर पटवारी संघ जशपुर तहसील ने पटवारी ग्राम देवीदडगांव में 21 अगस्त को स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये । स्थापना दिवस के अवसर पर तहसील के पटवारियों ने विभिन्न प्रजाति के वृक्षारोपण ग्राम  देवीदडगांव में किया । वृक्षारोपण का शुभारंभ  वन परिक्षेत्राधिकारी लव कुमार तिवारी ने करंज का पौधा लगा कर किया । तहसील शाखा के उपाध्यक्ष मधुमंजरी के नेतृत्व में पटवारियों ने 101 पौधे सड़क किनारे  लगाया । राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़  के जिला शाखा के अध्यक्ष प्रवीण कुमार तिर्की भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए । समस्त पटवारियों ने निर्णय लिया कि लगाए गए पौधे की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी पटवारी स्वेक्षा से देंगे इसके लिए उन्होंने गाँव के युवा राकेश कुमार निराला को जिम्मेदारी दी गई है जो इन पौधों की सुरक्षा करेंगे । इस कार्यक्रम में वन विभाग का सहयोग अतुलनीय रहा ।