रायसेन वेब डेस्क / लॉक डाउन में सबसे ज्यादा पूछ परख शराब की हो रही है | जिसे मिल गई वो भाग्यशाली माना जा रहा है | यदि शराब ब्रांडेड हो तो क्या कहने | पाने वाला शख्स उसके साथ कभी सेल्फी तो कभी फोटो खींचकर अपनी ख़ुशी का इजहार करता है | उन तस्वीरों को अपने दोस्तों और परिचितों को भेजकर फुले नहीं समाता | ऐसा ही हाल हुआ तीन राजस्व अधिकारियो के साथ |
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में महंगी शराब की बोतलों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने को लेकर तीन राजस्व विभाग के अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। तीनों ने शराब की बोतलें दिखाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी | देखते ही देखते तस्वीरें इतनी वायरल हो गई की उनकी नौकरी पर बन आई । एक मजिस्ट्रेट के आपत्ति लेने के बाद राज्य सरकार ने तीनों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।
ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश में पुलिस महकमा सकते में, कोरोना संक्रमण से इंदौर मेंथानाप्रभारी की मौत, पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान सतर्क रहने के निर्देश
बताया जाता है कि 17 अप्रैल को बरेली राजस्व विभाग के अधिकारी अजय धाकड़, धर्मेंद्र मेहरा और दयाराम अरमा की शराब की महंगी बोतलों के साथ सोशल मीडिया पर सेल्फी वायरल हुई थी। इस पर कई वरिष्ठ अफसरों ने संज्ञान लेकर उनके खिलाफ जांच का आदेश दिया था |
जांच अमले ने फ़ौरन छापा मार कारवाही कर उनकी अलमारी से शराब की बोतलें जब्त की | इसके बाद प्रशासन की छवि धूमिल करने के आरोप में तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक शराब की बोतल मिलने से मारे ख़ुशी के तीनो अफसरों ने एक सेल्फी अपने दोस्तों के साथ शेयर की थी | इनके हाथो में बोतल देखकर तिलमिलाए कुछ दोस्तों ने उस सेल्फी को वायरल कर दिया | फ़िलहाल निलंबित अफसर हाथ मल रहे है |