चुनाव प्रचार से लौट रहे अभिनेता कमल हासन की कार पर हमला, नशे में धुत्त युवक गिरफ्तार,

0
12

कांचीपुरम / मक्कल निधि मैयम के प्रमुख कमल हासन की कार पर उस वक्त एक शख्स ने हमला कर दिया, जब वे चुनाव प्रचार के बाद कांचीपुरम के एक होटल जा रहे थे | हालांकि इस हमले में कमल हसन को चोट तो नहीं आई है , वे अपनी कार में सुरक्षित पाए गए | लेकिन उनकी कार को काफी नुकसान पहुचा है |जानकारी के मुताबिक हमला करने वाला आरोपी युवक नशे में था | उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है | बताया जा रहा है कि हमले के बाद वहां मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता ने आरोपी को जमकर पीटा, जिसके बाद पुलिस को उसे अस्पीताल में भर्ती कराना पड़ा है |

एमएनएम के नेता एजी मौर्य ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी है | मौर्य ने ट्वीट करते हुए कहा, हासन पर हमले का प्रयास किया गया है | हासन पर हमला करने वाले युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है | उनके मुताबिक आरोपी युवक ने कथित तौर पर शराब पी रखी थी |तमिलनाडु में मक्कल निधि मय्यम (MNM) ने कुछ दिन पहले ही ऐलान किया है कि पार्टी सुप्रीमो कमल हासन कोयंबटूर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे | इससे पहले उनकी पार्टी ने तमिलनाडु में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये 70 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी |

ये भी पढ़े : कोरोना के बढ़ते मामलों से इस साल का रिकॉर्ड टूटा, पिछले 24 घंटे में सामने आए 25 हजार से ज्यादा मरीज, फिर लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा देश ? राज्यों के अति आत्मविश्वास और लोगों की लापरवाही से बढ़ रहा है संक्रमण, सात राज्यों में ज्यादा प्रकोप, 14 राज्यों में एक भी मौत नहीं