Site icon News Today Chhattisgarh

रायपुर में रिटायर्ड FSL महिला अधिकारी से ठगी, 10 रुपए का भुगतान करते ही खाते से उड़ गए 99 हजार…

रायपुर| ऑनलाइन ठगी के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहें हैं| ताजा मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का हैं, ठगों ने वृद्ध महिला को अपना शिकार बनाया है| महिला की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने केस दर्ज किया है।

जानिए पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक रायपुर में एक वृद्ध महिला जो की रिटायर्ड महिला अधिकारी हैं, ठगों ने मोबाइल नंबर पोर्ट होने का झांसा देकर लाखों की ठगी की है|  आरोपियों ने बीएसएनएल से जियो में पोर्ट होने के बाद वैलेडिटी खत्म होने का झांसा देकर पहले 10 रुपए का भुगतान यूपीआई से करने को कहा। अज्ञात आरोपियों के झांसे में आई महिला (डॉ.शेषा सक्सेना) ने जानकारी देते हुए यूपीआई से भुगतान कर दिया।

खाते उड़े 99 हजार रुपए तो उड़ गए होश

भुगतान के बाद अज्ञात ठगों ने खाते से दो बार में 99 हजार रुपए निकाल लिए। खाते से रकम गायब होने का मैसेज आते ही महिला के होश उड़ गए। तुरंत बैंक फोन कर अपना खाता बंद कराया। इसके बाद एफएसएल की रिटायर्ड संयुक्त संचालक डॉ.शेषा सक्सेना ने मामले की शिकायत पुलिस से की।

Exit mobile version