Rajasthan Police Constable Result 2021: Rajasthan Police Recruitment Board जल्द ही कांस्टेबल जनरल और कांस्टेबल ड्राइवर के पद के लिए रिजल्ट घोषित कर सकता है। ऐसे कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि राजस्थान पुलिस भर्ती बोर्ड ने कुछ दिन पहले कांस्टेबल जनरल और कांस्टेबल ड्राइवर के पद के लिए संशोधित राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2019 उत्तर कुंजी जारी की थी। इसके बाद आवेदकों को ऑब्जेक्शन करने का भी मौका दिया गया था, जो कि 18 दिसंबर तक था।
ऑब्जेक्शन विकल्प की मदद से तीन सवालों के जवाब में बदलाव किए गए अब जल्द ही फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। जिन तीन सवालों में बदलाव किए गए उनमें शामिल हैं-
निम्नलिखित में से किस राजा के राज्य में जूनागढ़ किले का निर्माण कराया गया था?
पूर्व में माना गया उत्तर – राव बीका
विशेषज्ञों की राय अनुसार परिवर्तित आंसर – राजाराय सिंह
राजस्थान भौगोलिक संघ का गठन निम्नलिखित में से किस वर्ष किया गया था?
पूर्व में माना गया उत्तर – 1965
विशेषज्ञों की राय अनुसार परिवर्तित आंसर – 1956
कन्या भ्रूण हत्या और गिरते लिंगानुपात को रोकने के लिए भारत की संसद द्वारा पारित ”पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीकी अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया?
पूर्व में माना गया उत्तर – 1994
विशेषज्ञों की राय अनुसार परिवर्तित आंसर – 1996
बब चूंंकि ऑब्जेक्शन का विकल्प खत्म हो चुका है, तो जल्द ही फाइनल आंसर की और रिजल्ट को लेकर सूचना आने की उम्मीद है।
ऐसे देखें रिजल्ट्स
उम्मीदवार rajasthan police official website police.rajasthan.gov.in पर जाएं
यहां होमपेज पर ही सेंटर में देखें आपको रिजल्ट के लिए लिंक दिखाई देगा।
यहां क्लिक करें, नया पेज खुलेगा।
यहां क्रेडिंशियल डालें
रिजल्ट चेक व डाउनलोड कर लें।
Rajasthan Police Constable 2019
उम्मीदवार ध्यान दें, यह विज्ञप्ति 2019 में आई थी, परीक्षा 06 नवंबर से 08 नवंबर, 2020 तक ऑफलाइन आयोजित की गई थी और आंसर की 2021 में आई है।