Raipur News : राजधानीवासी हो जाए सतर्क… नहीं तो 55 लोगों की तरह आपको भी पटाना पड़ेगा चालान

0
16

रायपुर. Raipur News : राजधानी रायपुर की सड़कों में यदि अब आपने ट्रैफिक रूल का पालन नहीं किया तो संभव है कि आपको भी 55 लोगों की तरह जुर्माना पटाना पड़ेगा. दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार दो पहिया वाहन में तीन सवारी चलने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है.

इस कार्ऱवाई में 10 फरवरी को आजाद चौक अनुभाग में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर (भा.पु.से.) के नेतृत्व में थाना प्रभारियों सहित पुलिस बल द्वारा कार्रवाई की गई. इसमें थाना आजाद चौक में 29, थाना सरस्वती नगर में 17, थाना आमानाका में 4, कबीर नगर में 5 इस प्रकार कुल 55 व्यक्तियों पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही करते हुए कुल 15000 रूपये जुर्माना वसूला गया है.