Saturday, October 5, 2024
HomeChhatttisgarhजिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण तय, रायपुर, बिलासपुर समेत चार जिला...

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण तय, रायपुर, बिलासपुर समेत चार जिला पंचायत हुआ अनारक्षित , ST 13 , OBC 7 , SC के लिए 3 जिले आरक्षित |  

रायपुर / पचायतो के लिये आरक्षण की प्रक्रिया आज पूरी कर ली गयी है। राजधानी के न्यू सर्किट हाऊस स्थित सिविल लाईन के कन्वेंशन हॉल में सभी 27 जिला पंचायतों के अध्यक्ष पदों के आरक्षण के लिए लॉटरी निकाली गई | 27 जिला पंचायतो में से 13 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि तीन जिलों को अनुसूचित जाति के लिये, 7 जिलों को ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। बचे चार जिलों को अनारक्षित किया गया है। वहीं ओबीसी महिलाओं के लिये राजनांदगांव , महासमुंद , दुर्ग, बेमेतरा रायपुर ,मुगेली को अनारक्षित रखा गया है | सभी आरक्षण में 50 फीसदी महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है | 

OBC के लिए आरक्षित जिले :

बलौदाबाजार , रायगढ़, जांजगीर-चम्पा, जिले में – ओबीसी पुरुष आरक्षित | 

दुर्ग , महासमुंद, राजनांदगांव, और बेमेतरा में – ओबीसी महिला आरक्षित | 

एसटी के लिए आरक्षित जिले : 

दंतेवाडा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर कोंडागांव, बस्तर, बलरामपुर, सूरजपुर, सरगुजा, कोरबा कोरिया और जशपुर एसटी के लिए आरक्षित हुआ है |  बता दें कि इनमे से कोरिया, जशपुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बलरामपुर, कोरबा, सरगुजा जिला महिला के लिए आरक्षित है | एसटी के 13 में 7 जिला महिलाओं के लिए आरक्षित हुआ है | 

एससी के लिए 3 जिले आरक्षित :

 3 जिला पंचायत अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है | जिसमें बालोद, कबीरधाम, धमतरी एससी के लिए आरक्षित किया गया है | इसमें से कबीरधाम और धमतरी महिला के लिए आरक्षित है |  

सामान्य के लिए 4 जिले अनारक्षित :

जिला पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए रायपुर, बिलासपुर, गरियाबंद , मुंगेली  जिले को अनारक्षित किया गया है | इसमें रायपुर और मुंगेली जिला महिला के लिए आरक्षित है | 

RITURAJ VAISHNAV
RITURAJ VAISHNAVhttp://www.newstodaycg.com
Rituraj Vaishnav rituraj.vaishnav@newstodaycg.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img