
पटना : – पटना में एक सरकारी इंजीनियर के आवास पर आर्थिक अपराध ब्यूरो ने छापेमारी कर 100 करोड़ से ज्यादा की चल – अचल संपत्ति का पता लगाया है। उसके बंगले से 35 लाख की नगदी समेत करोड़ो के आभूषण जप्त किये गए है। जबकि 20 लाख के ज्यादा के अधजले नोट भी बरामद किये गए है। दरअसल आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों को बंगले के गेट पर मौजूद देख कर इंजीनियर की पत्नी ने नोटों के ढेर पर आग लगा दी थी। बताया जा जा रहा है कि आरोपी अफसर के पास 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति हो सकती है। बिहार के धनकुबेर सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर की पहचान विनोद कुमार राय के तौर पर की गई है. आर्थिक अपराध शाखा (EOU) की टीम ने उनके पटना आवास और सीतामढ़ी स्थित उनके कार्यालय पर छापा मारा है, तब जाकर इस सरकारी इंजीनियर के विकास कार्यो का अंदाजा लगा है।

ग्रामीण कार्य विभाग में लम्बे समय से पदस्थ सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के रसूख़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके पटना और सीतामढ़ी स्थित आवास एवं कार्यालय पर एक साथ छापेमारी के दौरान कई नेताओं के पेट में दर्द शुरू हो गया था। जानकारी के मुताबिक कार्रवाई के दौरान EOU की टीम को 35 लाख रुपये नकद, लगभग 20 लाख के आधे जले नोट और लाखों रुपये मूल्य के जले हुए नोट मिले हैं. इसके अलावा 12 से अधिक बैंक डिपॉजिट, करोड़ों की कीमत के प्लॉट, सोने के बिस्कुट और लाखों के आभूषण भी बरामद किए गए हैं। आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने इस भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. इसी क्रम में उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सरकारी कर्मचारियों से ईमानदारी के साथ सेवा करने की उम्मीद की जाती है, पर यही अफसर जब जनता के विकास के बजाय खुद के विकास के लिए जोर देने लगते है, तो योजनाओं का बंटाधार होना लाज़िमी माना जाता है। ऐसे अफसर दिन – दहाड़े सरकारी फंड पर डाका डालने लगते हैं। सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के वक्त विनोद कुमार राय को घर के एक कमरे में हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी की गई है। लेकिन वे चुप्पी साधे रहे। EOU के अधिकारी लगातार उनसे पूछ रहे हैं कि आखिर इतनी अकूत संपत्ति उन्होंने कैसे अर्जित की. बरामदगी के दौरान यह भी जानकारी मिली कि अवैध कमाई को छुपाने के लिए राय और उनकी पत्नी ने नोटों को जलाने की कोशिश की थी, लेकिन EOU की टीम ने मौके पर ही जली हुई करेंसी भी जब्त कर ली. कार्रवाई अब भी जारी है और टीम को उम्मीद है कि छापेमारी से और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। उनकी पत्नी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा और भारतीय मुद्रा नष्ट करने के मामले में अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए गए है।