मोतिहारी / नाबालिग बच्चियों के साथ हैवानियत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है कभी कहीं तो कभी कहीं से ऐसी घटनाएं सामने आती ही हैं, अब बिहार से ऐसा ही दर्दनाक मामला सामने आया है जहां एक बच्ची जो कि नाबालिग है उसके साथ ना सिर्फ हैवानियत की गई बल्कि उसकी डेड बॉडी को भी आरोपियों ने जला दिया। लेकिन पुलिस के कानों पर कोई जूं तक नहीं रेंगी। जब पीड़ित परिवार थाने में शिकायत दर्ज कराने गया तो पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। बिहार के मोतिहारी का ये घटना है |
आरोप है कि इस घटना के बाद भी आरोपियों की हैवानियत कम नहीं हुई और उन्होंने बच्ची का शव केरोसिन व नमक डालकर जला दिया, ये मामला सामने आने के बाद लोगों में इस घटना को लेकर बेहद आक्रोश है। मृतका व उसके परिजन नेपाल के निवासी थे और वो अपनी बच्ची के साथ हुई इस दर्दनाक घटना की शिकायत को लेकर दर-दर भटकते रहे लेकिन कुछ नहीं हुआ अब जाकर प्रशासन ने सुध ली है वहीं इस घटना को आरजेडी ने बिहार का ‘हाथरस कांड’ बताया है, तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा- Audio में सुनिए पुलिस अधिकारी कैसे अपराधियों को लाश जलाने की तरकीबें सुझा रहे है-
जब पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज करानी चाही तो स्थानीय पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और रिपोर्ट लिखने में आनाकानी करते रहे वहीं इस दौरान पीड़ित पिता की अपील का एक वीडियो वायरल हुआ जिसको संज्ञान में लेते हुए मोतिहारी के एसपी नवीन चंद्र झा ने थानाध्यक्ष को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया और केस की जांच शुरू करवा दी है।
नाबालिग बच्ची से दरिंदगी, हत्या और शव जलाने का मामला करीब 15 दिन पहले का बताया जा रहा है पीड़ित परिवार के मुताबिक, 21 जनवरी को जब बच्ची घर में अकेली थी तभी उसके साथ दरिंदगी हुई। इस मसले पर विपक्षी दल ने कहा है कि ये घटना हाथरस कांड जैसी है सरकार कानून-व्यवस्था के मामले में फेल हो चुकी है।