रायपुर / केंद्र की मोदी सरकार ने नेताओं की सुरक्षा में कटौती का सिलसिला अब तेज कर दिया है | कुछ दिनों पूर्व इसकी शुरुआत दिल्ली से हुई थी | पहले झटके में गांधी परिवार को प्राप्त एसपीजी सुरक्षा हटाई गई थी | अब राज्यों में कई नेताओं को भी इस अभियान का खामियाजा भोगना पड़ रहा है | सुरक्षा में कटौती की चपेट में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भी आ गए है | उनकी सुरक्षा में तैनात Z + सुरक्षा तत्काल प्रभाव से हटा दी गई है | अब उन्हें मात्र Z कैटेगिरी की सुरक्षा प्राप्त होगी | इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही पूर्व सीएम के परिवार के अन्य सदस्यों की सुरक्षा में भी कटौती की गई है । पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, रमन सिंह की बहू ऐश्वर्या सिंह, बेटी अस्मिता गुप्ता और पत्नी वीणा सिंह की सुरक्षा में कटौती की गई है । इसके साथ ही अमित जोगी की भी सुरक्षा में कटौती की गई है । इसके साथ ही कुछ लोगों की सुरक्षा में बढ़ोतरी भी की गई है । चित्रकोट से कांग्रेस विधायक रामजन बेंजाम को Y कैटेगिरी के स्थान पर जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है ।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं की सुरक्षा में कटौती को लेकर कांग्रेस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है | दरअसल कुछ दिनों पूर्व गांधी परिवार की सुरक्षा में तैनात एसपीजी को हटाए जाने के बाद कांग्रेसियों ने कई जिलों में प्रदर्शन किया था | उन्होंने सुरक्षा में कटौती को राजनीति करार देते हुए बीजेपी पर जमकर हमला किया था | लेकिन बीजेपी नेताओं की सुरक्षा में हुई कटौती को लेकर अब कांग्रेस की बोलती बंद है | हालांकि इस मामले को लेकर बीजेपी नेताओं ने भी चुप्पी साध ली है | पार्टी के कई नेता सुरक्षा में कटौती को सामान्य प्रक्रिया बता रहे है |