छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप घोटाले में शामिल आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ ED को रिमाइंडर, बीजेपी नेता नरेश चंद्र गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री बघेल समेत दागी अफसरों को बताया महाठग, कोल खनन परिवहन और शराब घोटाले मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर गुप्ता फिर सक्रिय….

0
54

रायपुर: बीजेपी नेता नरेश चंद्र गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री बघेल और दागी आईपीएस अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान लगाते हुए ED से भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ फौरी कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कैडर के आधा दर्जन आईपीएस अधिकारी एक साथ कई घोटालों में लिप्त थे। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के संरक्षण के चलते उनके खिलाफ कोई वैधानिक कार्यवाही नहीं की जा सकी है। गुप्ता ने ED से ऐसे दागी अफसरों के खिलाफ लंबित जांच को जल्द पूर्ण कर सीबीआई को सौंपने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि दागी आईपीएस अफसर दिनों दिन सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर रहे है, खासतौर पर आर्थिक लेनदेन और प्रोटेक्शन मनी को ब्लैक एंड वाइट करने में वे अपने पद और प्रभाव का आज भी बेजा इस्तेमाल कर रहे है। ऐसे में उनके खिलाफ त्वरित कार्यवाही अपेक्षित है। उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र का हवाला भी दिया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपे बघेल पर निशाना साधते हुए नरेश चंद्र गुप्ता ने कहा है कि जनता के विश्वास को तोड़ते हुए कांग्रेस सरकार ने सरकारी तिजोरी को लूट डाला, जनता के साथ ठगी करने में पूर्व मुख्यमंत्री बघेल चौतरफा जुटे रहे।

कांग्रेस सरकार के पिछले 5 सालों के कार्यकाल को छत्तीसगढ़ की जनता के लिए काला अध्याय करार देते हुए उन्होंने कहा कि घोटालों की वजह से विकास के तमाम कार्य प्रभावित हुए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार रोजाना नई उपलब्धि की ओर बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि तीज-त्योहारों के मौके पर महतारी वंदन योजना की सातवीं क़िस्त जारी करने से महिलाओं को भरोसा हो गया है कि साय सरकार उनके सपनों पर खरी उतर रही है। गुप्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के घोटालों पर ब्रेक लगने के बाद सरकारी तिजोरी के भरने का सिलसिला शुरू हो गया है।

जनता की गाढ़ी कमाई, जनता पर ही खर्च की जा रही है। जबकि पूर्ववर्ती सरकार और उनके कई नेता यह रकम घोटालों के जरिये अपनी तिजोरी पर डाल रहे थे। छत्तीसगढ़ में सीबीआई ने महादेव ऐप सट्टा घोटाला और PSC घोटाले की जांच शुरू कर कांग्रेसी गलियारों में सनसनी फैला दी है। बीजेपी नेता नरेश गुप्ता ने न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ से चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बघेल की कार्यप्रणाली और घोटालो की वजह से छत्तीसगढ़ आज लगभग 20 साल पीछे चला गया है। उन्होंने बताया कि राज्य की पूर्ववर्ती रमन सिंह सरकार ने प्रदेश में पुल-पुलिया, सड़के, पुल और अन्य जो विकास कार्य किये थे, वे बीते 5 वर्षों में जहां की तहाँ सिमट कर रह गए थे।

भ्रष्टाचार की वजह से उन नव-निर्माण का मेंटेनेंस तक करने में पूर्व मुख्यमंत्री बघेल कोताही बरतते रहे। ऐसे में नई सरकार नए सिरे से विकास से जुड़ी योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि शराब घोटाले और कोल खनन परिवहन घोटाले में भी बड़े पैमाने पर आर्थिक गड़बड़ियां सामने आई है। आबकारी और खनिज विभाग के कई अधिकारी कांग्रेस सरकार के लाभ में शामिल होकर, छत्तीसगढ़ शासन की तिजोरी को ही चूना लगा रहे थे। अब ऐसे अधिकारीयों की खैर नहीं।

बीजेपी सरकार कार्यवाही कर आरोपियों को कानून के दायरे में लाएगी। उन्होंने बताया कि ED से संपर्क कर लंबित जांच को सुचारु ढंग से संपन्न करने के लिए निवेदन किया गया है, जल्द ही इसके सुखद परिणाम सामने आएंगे। गौरतलब है कि बीजेपी नेता नरेश गुप्ता ने महादेव ऐप घोटाले की उच्च स्तरीय जांच के लिए जमकर पसीना बहाया था। इस मामले को सीबीआई को सौंपे जाने के बाद गुप्ता ने संतोष जताया है।