मुंबई / कोरोना वायरस का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है | लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक राहत की खबर है | बॉम्बे हाई कोर्ट ने 65 साल से ज्यादा उम्र के एक्टर्स और एंटरटेनमेंट क्रू को शूटिंग करने की परमिशन दे दी है | बॉम्बे हाई कोर्ट ने वरिष्ठ नागरिकों को आउटडोर और स्टूडियो में शूट करने वाले सरकारी आदेशों को खारिज कर दिया है |
कोरोना संक्रमण के दौरान मुंबई में फिल्मों, धारावाहिकों और वेब सीरीज की शूटिंग करीब सौ दिन तक बंद रही। शूटिंग दोबारा शुरु हुई तो फिल्म संगठनों की संस्तुतियों के आधार पर ही महाराष्ट्र सरकार ने भी इनमें 65 साल से ऊपर के कलाकारों के काम न करने के दिशा निर्देश जारी कर दिए। कलाकारों और कामगारों की संस्थाओं के इस पर एकमत न होने के चलते ही मामला अदालत तक पहुंचा।
इस मामले में वादी प्रमोद पांडे के अलावा फिल्म निर्माताओं की संस्था इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने भी वाद दायर किया था। लंबी सुनवाई के बाद शुक्रवार को इस मामले में बंबई उच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया। न्यायालय ने कहा कि उम्र के आधार पर ऐसी कोई पाबंदी नहीं लगाई जा सकती और इस बारे में सभी कारोबार करने वालों पर एक जैसे ही दिशा निर्देश लागू होंगे, किसी वर्ग पर अलग से कोई बंदिश नहीं लगाई जा सकती।