Site icon News Today Chhattisgarh

राहत भरी खबर : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोविड 19 अस्पताल से 47 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया, रायपुर और कोरिया जिले में तीन- तीन नए मरीज आये सामने, एक्टिव केस 694, कुल मरीजों की संख्या 19 सौ पार

कोरबा / छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच कोरबा जिले में बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। खबर है कि आज कोरबा कोविड -19 अस्पताल से 47 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इनमें से 13 जशपुर से और 34 मरीज कोरबा के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि अब तक कोरबा कोविड19 अस्पताल से 97 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। सीएमएचओ डॉ बीबी बोर्डे ने इस खबर की पुष्टि की है।

ये भी पढ़े : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के फेफड़ों में बढ़ा संक्रमण, ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया

उधर रायपुर और कोरिया जिले में तीन-तीन नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1952 हो गई है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 694 हो गई है। जबकि 1249 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version