कोरोना में राहत भरी खबर : छत्तीसगढ़ में 4 सितंबर से पटरी पर दौड़ेंगी 2 एक्सप्रेस और एक डेमू स्पेशल ट्रेन , तीन ट्रेनों के संचालन का आदेश जारी

0
8

रायपुर /  कोरोना संक्रमण के बीच पिछले पांच माह से बंद ट्रेनें एक बार फिर पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे शुक्रवार 4 सितंबर से तीन ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रहा है। तीनों ही ट्रेनें रायपुर मंडल की हैं। इसमें अंबिकापुर से राजधानी को जोड़ने वाली दुर्ग—अम्बिकापुर एक्सप्रेस 4 सितम्बर से अम्बिकापुर और दुर्ग के बीच दौड़ेगी। जिसका आदेश रेलवे ने जारी कर दिया है। इसके साथ अन्य 2 और ट्रेन रायपुर से कोरबा हसदेव एक्सप्रेस और रायपुर से केवटी डेमू ट्रेन शुरू होने जा रही है।

गौरतलब है कि लाॅकडाउन के कारण मार्च से ही मालगाड़ी को छोड़कर सभी ट्रेन बंद थी जिससे  इस रूट में आवागमन करने वाले यात्रियों का सफर कठिन हो गया था। बहरहाल रेलवे के आदेश के बाद एक बार फिर से लोग जिले से दुर्ग तक चलने वाली ट्रेन का लाभ ले सकेंगे। चार तारीख को दुर्ग अम्बिकापुर एक्सप्रेस दुर्ग से चलकर सूरजपुर होते अम्बिकापुर आयेगी और अगले दिन यानी पाॅच तारीख को अम्बिकापुर से दुर्ग के लिए रवाना होगी। 

तीनों ही ट्रेनें फिलहाल रेलवे स्पेशल के तौर पर चलाएगा। यानी अभी ये नियत समय 30 सितंबर तक के लिए ही तय की गई हैं। यात्रियों की संख्या और कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए रेलवे प्रशासन इसके फेरे में विस्तार करने का निर्णय लेगा। ट्रेनों के शुरू होने से राजधानी के साथ राज्यभर के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीनियर पीआरओ संतोष कुमार ने बताया कि 4 सितंबर से तीन ट्रेनें और चलेंगी | इनमें दुर्ग-अंबिकापुर, रायपुर-कोरबा और रायपुर-केवटी ट्रेनें शामिल हैं |  टिकट की खरीदी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से हो सकेंगी | उन्होंने बताया कि कोविड मापदंडों के अनुसार थर्मल स्कैनर की व्यवस्था कुछ स्टेशनों पर की गई है, यात्रियों से भी अनुरोध है कि स्वयं भी अपने स्वास्थ्य के बारे में सतर्कता बरतते हुए यात्रा करें |