Saturday, October 5, 2024
HomeChhatttisgarhछत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए राहत भरी खबर, खुलेंगे 7 'खेलो इंडिया...

छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए राहत भरी खबर, खुलेंगे 7 ‘खेलो इंडिया सेंटर’

रायपुर| छत्तीसगढ़ में खेलो इंडिया स्कीम के तहत सात खेलों इंडिया केंद्रों की स्थापना को मंजूरी मिल गई है. बता दें कि ये सात केंद्र अलग-अलग जिलो में एक-एक खेल के लिए खोले जाएंगे.  दरअसल भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आर्चरी और हॉकी के लिए दो-दो केन्द्रों, वॉलीबाल, मलखम्ब और फुटबाल के लिए एक-एक केन्द्र की मंजूरी दी गई है. इन केन्द्रों में संबंधित खेलों के छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का चयन कर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कोचों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा. इन केन्द्रों की स्थापना के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगा. 

 सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा मानदेय

अब राज्य के सीनियर खिलाड़ियों की सहायता से राज्य के खिलाड़ियों को निखारने की कोशिश की जाएगी. इसके लिए प्रत्येक खेल के स्थानीय सीनियर खिलाड़ियों को सेंटर से जोड़ा जाएगा, उन्हें प्रशिक्षक के रूप में कार्य करने के लिए मानदेय भी दी जाएगी. सभी खेलो इंडिया सेंटर्स में बालक एवं बालिका खिलाड़ियों का बराबर प्रतिनिधित्व भी सुनिश्चित किया जाएगा. इन सेंटर्स को भारतीय खेल प्राधिकरण के पोर्टल में भी पंजीकृत किया जाएगा. 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img