छत्तीसगढ़ – यात्रियों के लिए राहत भरी खबर , 12 फरवरी से शुरू हो रही लोकल ट्रेनें, स्पेशल बनकर चलेंगी इसलिए किराया भी होगा ज्यादा , बुकिंग सिस्टम के लिए आज जारी होगा सर्कुलर

0
20

रायपुर / रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं और मांग को ध्यान में रखते हुए लोकल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है। लॉकडाउन में बंद लोकल ट्रेनों को 10 माह बाद, 12 फरवरी (शुक्रवार) से स्पेशल ट्रेनों के तौर पर शुरू कर दिया जाएगा। राजधानी रायपुर के स्टेशन से पहले दिन पांच ट्रेनें चलेंगी। इसके बाद 13, 14 और 15 फरवरी से बची हुई सात और लोकल ट्रेनें भी शुरू कर दी जाएंगी। सभी 12 लोकल ट्रेनों को चलाने के लिए रेलवे ने बुधवार को टाइम-टेबल जारी कर दिया है। 

चूंकि यह सभी स्पेशल पैसेंजर के नाम से चलाई जाएंगी, इसलिए इनका किराया भी ज्यादा रहेगा। यही नहीं, ट्रेन में जितनी सीटें उपलब्ध हैं, उतने ही टिकट बेचे जाएंगे। रेलवे बोर्ड ने टिकट और सीटों के बारे में अभी कोई स्पष्ट गाइडलाइन जारी नहीं की है। रेलवे अफसरों के मुताबिक गुरुवार को किराया से लेकर बुकिंग व्यवस्था की पूरी जानकारी रेलवे बोर्ड से यहां मिल जाएगी। 

रेलवे की घोषणा के मुताबिक गाड़ी संख्या 08261/ 08262 बिलासपुर-रायपुर-बिलासपुर सवारी स्पेशल ट्रेन का 12 फरवरी से शुरू होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 08727/08728 बिलासपुर-रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल ट्रेन 13 और14 फरवरी से, गाड़ी संख्या 08703/08704 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल ट्रेन 12 फरवरी से, गाड़ी संख्या 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल ट्रेन का 14 फरवरी से, गाड़ी संख्या 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल 15 फरवरी से, गाड़ी संख्या 08705/ 08706 रायपुर-डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल 13 फरवरी से और गाड़ी संख्या 08709/ 08710 रायपुर-डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल 12 व13 फरवरी से शुरू होगी।