रायपुर / छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए राहतभरी खबर है | प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य धान खरीदी के लिए किसानों के पंजीयन की समय सीमा एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दी है। अब 10 नवंबर की जगह 17 नवम्बर तक किसानों का पंजीयन होगा। ये फैसला सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर लिया गया है।
सीएम भूपेश बघेल से मिलकर सांसद छाया वर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, लखेश्वर बघेल, उत्तरी जांगड़े, प्रकाश नायक, भुवनेश्वर बघेल, कुंवर सिंह निषाद, विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने इसकी मांग की थी।
इधर मुख्य सचिव आरपी मंडल ने खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर खरीदी की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने एक सप्ताह के भीतर धान खरीदी के नये केंद्रों की सुचारू व्यवस्था करने को कहा।मुख्य सचिव ने सभी धान खरीदी केन्द्रों में धान संग्रहण के लिए चबूतरों का निर्माण इस माह के अंत तक करने के निर्देश भी दिए हैं। धान के अवैध परिवहन और अवैध बिक्री-खरीदी पर नियंत्रण के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।