छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर : भिलाई की कोरोना पॉजिटिव पाई गई युवती के संपर्क में आने वाले 13 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव

0
11

भिलाई / कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आने वाले 13 लोगों की रिपोर्ट गुरुवार को निगेटिव आई। अब भी महिला के भाई के दो बच्चों की रिपोर्ट आनी बाकी है। 13 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में एम्स के नर्सिंग कर्मचारी सहित दो लोगों को मिली छुट्‌टी, एक्टिव केस 21, 38 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य टीम बाहर से आने वाले लोगों को ट्रेस कर सैंपल कलेक्टर कर रही है। प्रशासन ने पहले ही जिले के पांच स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर चुका है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि 414 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं 99 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है।