इंडियन प्रीमियर लीग के सभी संस्करणों में अपने खेल से बेहतर प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस बार काफी मुश्किल में दिख रही है | चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अभी यूएई में क्वारंटीन में ही है | निजी कारणों से टीम के बेहतरीन खिलाड़ी सुरेश रैना को वापस भारत आना पड़ा है |इसी के साथ ही हाल में सामने आई खबरों से पता जला है कि चेन्नई सुपर किंग्स के 2 खिलाड़ियों समेत 13 लोगों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं | वहीं अब चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए एक राहत की बात सामने आ रही है |
खबर आ रही है कि स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह यूएई में टीम का हिस्सा हो सकते हैं | दरअसल निजी कारणों के चलते हरभजन सिंह टीम के साथ यूएई रवाना नहीं हो पाए थे | अब टीम की मुश्किल घड़ी में उन्होंने जाने का मन बना लिया है | खबर आ रही है कि हरभजन सिंह मंगलवार को यूएई के लिए रवाना हो सकते हैं |
हालांकि भारत से उड़ान भरने से पहले हरभजन को दो कोरोना टेस्ट कराने होंगे | जिनके निगेटिव आने के बाद ही उन्हें यूएई के लिए रवाना होने दिया जाएगा | इसके बाद यूएई पहुंच कर वह सीधे टीम से नहीं जुड़ पाएंगे | टीम का हिस्सा होने से पहले उन्हें यूएई में भी कोरोना टेस्ट और 7 दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा | जिसके बाद कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद ही वह टीम से जुड़ पाएंगे | हाल ही में टीम के गेंदबाज दीपक चाहर और बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को कोरोना संक्रमित पाया गया था | जिसके बाद से पूरी टीम को आइसोलेशन में रखा गया है | वहीं यूएई पहुंच चुकी IPL की बाकी टीमों का क्वारंटीन समय पूरा होने के बाद उन्होंने नेट पर प्रेक्टिस भी शुरु कर दी है |